सिवान: बिहार में बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. सिवान पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सभी की कई दिनों से तलाश थी. इन पर हत्या, लूट, छिनतई जैसी घटना को लगातार अंजाम देने का आरोप है.
सिवान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई :बताया जा रहा है कि तीन अपराधी दारौंदा थाना क्षेत्र से तो दो अपराधी आंदर थाना क्षेत्र से पकड़े गए हैं. यह अपराधी उस वक़्त पकड़े गए जब पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दरमियान दरौंदा थाना क्षेत्र के भेलाही मोड़ स्थित ढोलकिया पुल के पास एक बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर जा रहे थे.
5 कुख्यात अपराधियों को दबोचा : पकड़े गए अपराधियों की पहचान समीर अंसारी उर्फ नवाज आलम, शंभू हुसैन के रूप में हुई है. दोनों बाल बांगरा दरौंदा थाना के निवासी हैं. वहीं, तीसरा अपराधी प्रिंस तिवारी पितिवारी टोला एकमा थाने का रहने वाला है. इसके अलावा आंदर थाना से पकड़े गए अपराधियों की पहचान शिवम सिंह, मुराद अली उर्फ कारतूस के रूप में हुई है. दोनों आंदर थाना क्षेत्र के निवासी हैं.