सिवान: बिहार के सिवान में कैनारा बैंक के मैनेजर से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना बीती देर रात की है. बताया जा रहा है कि पीड़ित जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के चाडी बाजार स्थित केंनरा बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. जब वह शुक्रवार की रात बैंक बंद कर महादेवा नगर में अपने घर पर आ रहे थे. बड़हरिया थाना क्षेत्र के बरहनी चौंरा के पास हथियार दिखाकर पैसे से भरा बैग समझ कर अपराधी उसे छीनने लगे, तभी एक अपराधी ने बंदूक के बट से सिर पर मार कर बैंक मैनेजर को घायल कर दिया.
पढ़ें-सिवान में इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे बदमाश
तीन कि संख्या में थे अपराधी: वह बैग में रखे कीमती कागजात, 27,000 रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. मैनेजर को कुछ देर बाद राहगीरों ने घायल अवस्था में सड़क पर देखा तो अस्पताल पहुंचाया. आरा के रहने वाले बैंक मैनेजर की पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई है. बता दें कि जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के बैंक मैनेजर सीवान महादेवा ओपी अपने घर आ रहे थे. तभी बड़हरिया थाना क्षेत्र के बरहनी गांव के पास तीन की संख्या में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनसे बैग लूट लिया. बैंक मैनेजर के पास पैसे तो कम थे लेकिन कीमती कागजात ज्यादा थे.