सिवान : बिहार के सिवान में सीएसपी से 50 हजार की लूट हो गई. बदमाशों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि तीन की संख्या में हथियारबंद बदमाश सीएसपी में आए और 50 हजार के करीब कैश लूटकर चलते बने. यह घटना जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पुरैना बाजार की है.
ये भी पढ़ें : Siwan Crime: सिवान में दिनदहाड़े 70 लाख की लूट, बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना.. खौफ में व्यवसायी
तीन हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट : घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुरैना बाजार पर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी में रोज की तरह ग्राहकों से लेनदेन का काम चल रहा था. तभी अचानक दोपहर 2:00 बजे के आसपास अपराधी बारी-बारी कर सेंटर में घुसे और हथियार का भय दिखाकर वहां रखा 50 हजार रुपया लूट कर फरार हो गए. इसके बाद से कुछ देर के लिए वहां भगदड़ की स्थिति बन गई. अपराधियों के भागने के बाद दुकानदार ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हुए और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
फिल्मी स्टाइल में दिया लूट को अंजाम : बताया जाता है कि फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी पहले काउंटर में घुसे और पिस्तौल तान दिया. इसके बाद सीएसपी संचालक घबरा गया और फिर बदमाशों ने वहां रखा 50 हजार रुपया लूट लिया. दुकानदार ने बताया कि तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. दो अपराधियों के पास हाथ में बंदूक थी. वहीं एक अपराधी चाकू से मारने की कोशिश कर रहा था और कैश लूट कर फरार हो गया.
"हथियार के बल पर 50 हजार रुपया एक सीएसपी सेंटर से लूट हुई है. इस मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई. इसके अलावा वहां का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है और बदमाशों की शिनाख्त करने की कोशिस की जा रही है".-प्रवीण प्रभाकर, थानाध्यक्ष, बड़हरिया थाना