बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में प्रेमी जोड़े ने की सुसाइड, घर से 30 किलोमीटर दूर मिले शव, रिश्ते से परिवार को था ऐतराज - bodies of couple found hanging from tree in Siwan

Couple Commits Suicide In Siwan: सिवान में प्रेमी जोड़े के शव मिले हैं. दोनों अलग-अलग जाति के थे, जिस वजह से परिवार वालों को रिश्ते को लेकर आपत्ति थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी वजह से दोनों ने जान दे दी.

सिवान में प्रेमी प्रेमिका ने आत्महत्या की
सिवान में प्रेमी प्रेमिका ने आत्महत्या की

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Dec 18, 2023, 11:14 AM IST

सिवान:बिहार के सिवान में प्रेमी प्रेमिका ने आत्महत्या कीहै. दोनों के शव आम के बगीचे से बरामद हुए हैं. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. जहां अमलोरी सर सर के पुरैना गांव में युवक और युवती की लाश मिली है. सुबह जब ग्रामीण टहलने गए तो देखा कि दोनों ने आत्महत्या कर ली है. उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई है.

प्रेमी-प्रेमिका की लाश मिलने से सनसनी:युवक-युवती की लाश मिलने की खबर कुछ ही मिनटों में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. आसपास के गांव के लोग भी वहां शव की पहचान करने के लिए जुटने लगे. वही ग्रामीणों में अलग-अलग तरह की चर्चा है. कोई इसको प्रेम प्रसंग में सुसाइड करार दे रहा है तो कोई इसको हत्या बता रहा है. लड़के की उम्र 24 साल और लड़की की उम्र 16 से 17 साल के बीच की बताई जा रही है.

4 साल से करते थे एक-दूसरे को प्रेम:जिले के नवतन थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका के शव उनके घर से 30 किलोमीटर दूरी पर आम के बगीचे से मिले हैं. बताया जाता है कि दोनों पिछले 4 सालों से एक-दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों अलग-अलग जाति के थे, जिस वजह से घरवालों को आपत्ति थी. इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार गांव में पंचायती भी हो चुकी है. फिर मामला नहीं बना तो दोनों बाहर भाग गए थे.

घर से भाग गए थे दोनों:सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों कुछ माह पहले ही लौटे थे. इसी बीच घर से 30 किलोमीटर दूर दोनों की लाश मिली है. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान मोर्चरी भेज दिया है.

क्या बोली पुलिस?:वहीं इस बारे में मुफ्फसिल थाना प्रभारी का कहना है कि ''प्रेमी-प्रेमिका के शव मिले हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि दोनों ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर दी.''

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में छात्रा ने किया Suicide, 10 दिन पहले पिता ने प्रेम प्रसंग को लेकर लगाई थी फटकार

Last Updated : Dec 18, 2023, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details