सिवानःबिहार के सिवान में गोलीबारी की घटना (firing in siwan) सामने आई है, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. दोनों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार के पास बगीचे की है. जख्मी की पहचान आदित्य कुमार व अंशु कुमार के रूप में हुई है, जो रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार गांव का रहने वाला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःNalanda Crime: तनख्वाह मांगने पर मजदूर के घर पर गोलीबारी, दो बच्चों को लगी गोली.. 2 महिला भी घायल
बगीचे में बुलाया थाः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जख्मी के गांव के ही संजीत महतो ने दोनों को कोल्ड ड्रिंक लेकर आने को कहा था. संजीत महतो इंस्टाग्राम से मोबाइल नंबर निकाल कर फोन किया था. उसने कहा था कि टारी बाजार के पास स्टिंग कोल्ड ड्रिंक लेकर आओ. इसके बाद दोनों युवक कोल्ड ड्रिंक खरीदकर अपने चार दोस्तों के साथ बगीचे में पहुंचा था, जहां पहले से संजीत महतो मौजूद था.
आरोपी फरारः टारी बाजार के पास बगीचे में आदित्य कुमार व अंशु कुमार का संजीत महतो के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद संजीत महतो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में दोनों युवक आदित्य कुमार व अंशु कुमार को गोली लगी है. गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी संजीत महतो मौके से फरार हो गया. साथ में मौजूद दोस्तों ने दोनों जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया.
गिरोह चलाता है आरोपीः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों में पहले से विवाद चल रहा था. ऐसा बताया जा रहा है कि संजीत महतो एक गिरोह चलाता है, जिस गिरोह का घायल दोनों युवक भी सदस्य हैं. दोनों में आपसी वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था. इससे पहले भी दोनों में मारपीट हो चुकी है. वहीं सोमवार को संजीत महतो ने बहाना से बुलाकर गोली मार दी. दोनों का इलाज किया जा रहा है.
"दो युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. आरोपी संजीत महतो ने कोल्ड ड्रिंक लेकर बहाने से बुलाया था. इसी दौरान दोनों में बहस हुई तो गोली चला दी. इस गोलीबारी में दो युवक जख्मी हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी."-तनवीर आलम, थाना प्रभारी, रघुनाथपुर