बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan News: सिवान पहुंची एटीएस की टीम, हवाला कारोबार में शामिल अपराधियों से घंटों चली पूछताछ

सिवान में एटीएस की टीम ने हवाला कारोबार में शामिल अपराधियों से पूछताछ की है. इन सभी अपराधियों पर आरोप है कि ये खाड़ी देशों से पैसा मंगाकर पाकिस्तान भेजने का काम कर रहे थे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में हवाला कारोबार में शामिल अपराधी
सिवान में हवाला कारोबार में शामिल अपराधी

By

Published : Jun 24, 2023, 10:55 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में पकड़े गए हवाला कारोबार में शामिल अपराधियों से पटना से गई एटीएस की टीम ने पूछताछ की. बता दें कि खाड़ी देशों से पैसा मंगवाकर पाकिस्तान भेजने के मामले में सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने पिछले 11 जून को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था. जिनके नाम हरेंद्र सिंह, राज कुमार शर्मा और विश्व जीत कुमार हैं. इनके पास से हथियार समेत दर्जनों एटीएम कॉर्ड, कैश और पैसे पाकिस्तान भेजने के कई सुराग मिले हैं.

पढ़ें-Motihari Crime News: एटीएस ने PFI सदस्यों की तलाश में दो दिनों तक की छापेमारी

क्या कहते हैं एसपी?: मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने गहराई से जांच करने की बात कही थी. फिलहाल उन तीन लोगों से एटीएस की टीम ने कई घंटों पूछताछ की. जिसके बाद कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. भगवानपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के पास एक ही गांव के एक घर से हवाला कारोबार में शामिल गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. साथ ही कई अहम दस्तावेज और भारी मात्रा एटीएम कार्ड और पाकिस्तान पैसे भेजने के प्रूफ पुलिस के हाथ लगे थे.

तीन दिन के रिमांड पर अपराधी: इस पूरे मामले पर पटना से पहुंची एटीएस की टीम ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. वहीं इस पूरे मामले पर सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि एटीएस टीम के पदाधिकारी और साइबर थाने के उप थानाध्यक्ष उमेश कुमार के द्वारा पूछताछ की जा रही है. जिसमें तीन दिन के रिमांड पर तीनों बदमाशो को लाया गया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"एटीएस टीम के पदाधिकारी और साइबर थाने के उप थानाध्यक्ष उमेश कुमार के द्वारा पूछताछ की जा रही है. जिसमें तीन दिन के रिमांड पर तीनों बदमाशों को लाया गया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सिवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details