सिवान: बिहार के सिवान जिले में हुई 20 लाख की लूट मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिसिया जांच में पीड़ित एटीएम कंपनी का कर्मी भी मख्य अपराधी निकला है. उसने ही इस पूरी लूट की कहानी रची थी. पुलिस को झूठी कहानी बताकर गुमराह करने की कोशिश की गई थी. हालांकि पुलिस ने जांच कर मामले का उद्भेदन कर दिया है. साथ ही एटीएम कर्मी को गिरफतार कर लिया है.
पुलिस को झूठी कहानी सुनाई:दरअसल, दरौंदा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी शिवप्रसाद का पुत्र सुशील कुमार ने बताया था कि वह एटीएम-वन प्राइवेट कंपनी में पैसा डालने का काम करता हैं. वह 22 दिसंबर की रात महाराजगंज एक्सिस बैंक से 20 लाख रुपया निकाल कर जनता बाजार स्थित एटीएम वन में पैसा डालने के लिए निकला था. तभी महाराजगंज के पास अपराधियों ने उसे लूट लिया.
हथियार के बल पर लूट की बात कही:सुशील कुमार ने बताया था कि अपराधियों ने उससे हथियार के बल 20 लाख रूपये की लूट की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज की थी. इस संबंध में अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध महाराजगंज थाना कांड संख्या-354/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा इस घटना का उद्भेदन कर लिया गया है.