बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान के टॉप 10 कुख्यात में शामिल 5 अपराधी गिरफ्तार, कार्बाइन समेत लाखों के सोने-चांदी बरामद - सिवान न्यूज

5 Top Criminals Arrested In Siwan: सिवान पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता पाई है. पुलिस टीम ने जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल 5 अपराधियों को दबोच लिया है. इनके पास से सोना, चांदी, कार्बाइन, गोलियां और बाइक बरामद की गई है. फिलहाल सभी से पूछताछ चल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 8:00 PM IST

सिवान: बिहार में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. इसी क्रम में सिवान पुलिस ने एक बड़ी बाजी मारी है. पुलिस टीम ने टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन पर 13 अक्टूबर को बाइक पर सवार होकर जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के चाडी बाजार स्थित करीना ज्वेलर्स में घुसकर लूटपाट एवं गोलीबारी की घटना को अंजाम देने का आरोप था.

लूट, हत्या एवं डकैती के केस का हुआ उद्भेदन: बता दें कि इस गोलीबारी में दुकान मालिक आकाश कुमार की मौत भी हो गई थी. वहीं पड़ोसी दुकानदार पिंटू कुमार घायल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. पुलिस टीम ने इस कांड में प्राथमिक अभीयुक्त सुजीत कुमार बिंद एवं उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से सोना, चांदी, कार्बाइन, गोलियां और बाइक बरामद की है. इन अपराधियों के पकड़े जाने से लूट, हत्या एवं डकैती के केस का उद्भेदन हुआ है.

आरोपियों के पास से बरामद सामान.

ये रहे गिरफ्तार अपराधियों के नाम: गिरफ्तार अपराधियों में आंदर थाना क्षेत्र के भरौली गांव निवासी रामा शिष सिंह का पुत्र सुजीत कुमार, सराय थाना क्षेत्र के मखदूम सराय निवासी बालदेव प्रसाद का पुत्र विक्रमजीत गुप्ता उर्फ झिंगना, आंदर थाना निवासी जय प्रकाश बिंद का पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ अमर बिंद, नगर थाना क्षेत्र के राम नगर निवासी सुभाष पटेल का पुत्र अंगद मिश्रा और रामनगर निवासी हरि शंकर का पुत्र अमरेंद्र पटेल शामिल है.

क्या-क्या हुआ बरामद: इन अपराधियों के पास से एक करवाईन, 2 मैगजीन, 4 गोली, एक पिस्टल, दो मैगजीन, 4 गोलियां, दो देसी कट्टा और 4 गोली, एक बुलेट मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, लुटा हुआ सोना 111 ग्राम, 2 किलो 495 ग्राम चांदी, तीन किलो 570 ग्राम गांजा और 64 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है. आपको बता दें कि इस पूरे मामले की जानकारी सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर दी है.

"हमारी टीम ने जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सोना, चांदी, कार्बाइन, गोलियां और बाइक बरामद की गई है. फिलहाल सभी से पूछताछ चल रही है." - शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सिवान.

इसे भी पढ़े- Siwan Crime : सिवान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 कुख्यात अपराधियों को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details