बिहार

bihar

ETV Bharat / state

..तो क्या LJPR से चुनाव लड़ेंगी शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब! चिराग ने ओसामा को गले लगाया - चिराग और ओसामा शहाब की मुलाकात

लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान ने आज सोमवार को सिवान में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब से मुलाकात की. इस दौरान शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब भी मौजूद रहे. इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गयी.

हिना शहाब से मिले चिराग पासवान.
हिना शहाब से मिले चिराग पासवान.

By

Published : Jul 3, 2023, 7:48 PM IST

हिना शहाब से मिले चिराग पासवान.

सिवानः बिहार के सिवान में आज सोमवार को चिराग पासवान ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और उनके पुत्र ओसामा शहाब से उनके घर पर जाकर मुलाकात की. उनके बीच लंबी बातचीत हुई. इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि औपचारिक मुलाकात थी. बता दें कि आज सिवान के गांधी मैदान में लोजपा आर का एक कार्यक्रम था. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चिराग पासवान सीधे शहाबुद्दीन के घर पहुंचे थे. यहां चिराग ने एक सवाल के जवाब में जदयू में टूट होने की बात दोहरायी.

इसे भी पढ़ेंः हिना शहाब को नहीं मिला राज्यसभा टिकट, 'बगावत' पर उतरे कार्यकर्ता.. क्या छोड़ेंगी RJD?

"यह एक औपचारिक मुलाकात थी, पिछले दिनों परिवार में एक निकाह में शामिल होने के लिए न्योता मिला था. उस वक्त नहीं आ पाया था. कहा था कि जब भी सिवान आउंगा, मिलने आउंगा. हर मुलाकात के राजनीतिक परिपेक्ष्य नहीं होते हैं. यहां पर मैं घर का सदस्य बनकर आया हूं. पुराने संबंध हैं इस परिवार से सिर्फ इस नाते आया हूं. ओसामा शहाब की शादी में शिरकत नहीं कर पाया था इसलिए मैं यहां आया हूं"- चिराग पासवान, सांसद

राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज: पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब और चिराग पासवान की मुलाकात के बाद तरह तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा तो यह भी है कि सिवान लोकसभा चुनाव हेना शहाब लोजपा से लड़ सकती है. हालांकि इसपर अभी तक ना ही चिराग पासवान ही बोल रहे हैं और ना ही हेना शहाब ने कुछ इस तरह का बयान दिया है.

राजद के साथ रिश्ते में खटासः बता दें कि पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के देहांत के बाद शहाबुद्दीन के समर्थकों ने हेना शहाब को राज्यसभा में भेजने की मांग राजद से की थी. मगर सीट नहीं मिलने के बाद से राजद और हेना शहाब के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हेना शहाब ने मीडिया के सामने आकर यह बयान दिया था कि मैं अभी न्यूट्रल हूँ. जिसके बाद यह कयास लगाया जाने लगा था कि अब पार्टी को लेकर हेना शहाब कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details