सिवान:आपने सुना होगा कि लोग अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं लेकिन सिवान जिले में कुछ ऐसा मामला सामने आया है जिससे प्यार करने वाले प्रेमी जोड़ा का एक-दूसरे के ऊपर से विश्वास हट जाएगा. जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र (Maharajganj Police Station Area) के गांव में प्रेमी ने प्रेमिका से शादी कर मात्र 15 दिन में ही (Love Marriage In Siwan) उसे छोड़ दिया. प्यार के चंगुल में फंसी युवती अब प्रेमी को साथ में रहने की गुहार लगा रही है. उधर आशिक के माता-पिता उसके घरवालों के हवाले कर युवती से पल्ला झाड़ने की फिराक में लगे हैं. जिसको लेकर लड़की पक्ष के परिजन परेशान हैं. घरवाले स्थानीय मुखिया, सरपंच से मामले में न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बक्सर में वार्ड पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या, लव मैरिज के चलते मर्डर
प्रेमी ने प्रेमिका को दिया धोखा :महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा पंचायत के छोटका टेघडा गांव की घटना बताई जा रही है. जहां एक मंदिर में दोनों प्रेमी जोड़ा शादी कर चुके हैं. उसके बाद भी लड़के वालों ने लड़की को रखने से इंकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि जिला के मैरवा की 19 वर्षीय लड़की अपने फूफा के घर महाराजगंज के एक गांव में आई थी. अपनी फुआ की तबीयत खराब रहने से पिछले दो साल से यहां रह रही थी. इसी बीच गांव के उमेश मांझी के 22 वर्षीय पुत्र विकास मांझी से उसे प्यार हो गया.
'लड़का सिवान कोर्ट में मैरिज का झांसा देकर 18 जून को घर से लड़की को लेकर फरार हो गया. उसी दिन प्रेमी युगल जोड़ी महुआरी शिव मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर मंगलसूत्र और सिंदूरदान कर शादी की रस्में पूरी की. तीन दिन घर से फरार रहने के बाद 23 जून को पुनः टेघडा गांव पहुंच कर लड़के ने लड़की से पीछा छुड़वा लिया. लड़की ने आपबीती परिजनों से सुनाई तब से परिजन स्थानीय प्रतिनिधि और अन्य सम्मानित लोगों के दरवाजे के चक्कर काट रहे हैं.'- लड़की के फूफा