सिवान: पिछले 6 दिनों से लापता अधेड़ व्यक्ति का शव जिले के महराजगंज में मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर आगजनी की और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शव का पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सिवान: 6 दिनों से लापता अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप - एसपी नवीन चंद्र झा
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा. पुलिस सभी बिंदूओं पर काम कर रही है.
6 दिनों से थे लापता
शव की पहचान नया बाजार निवासी चन्देश्वर सिंह के रूप में हुई है. चन्देश्वर सिंह का शव नया बाजार स्थित निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक से बरामद किया गया. दरअसर, सेफ्टी टैंक से बहुत बदबू आने की वजह से घर के मालिक ने टैंक का ढक्कन उठवाया तो लोगों की आखें खुली की खुली रह गई. टैंक में एक शव पड़ा था. फिर चन्देश्वर सिंह के घर वालों ने शव की पहचान की. जिसके बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए.
लोगों ने किया हंगामा
बताया जा रहा है कि चन्देश्वर सिंह 25 नवंबर को बैंक में पैसे जमा करने घर से निकलते थे. जिसके बाद वो लापता हो गए. घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. लोगों का आरोप है कि यदि पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो चन्देश्वर सिंह को अपनी जान नहीं गवानी पड़ती. इसी के विरोध में लोगों ने हंगामा किया और बाजार की दूकाने भी बंद करवा दिए.
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा. पुलिस सभी बिंदूओं पर काम कर रही है. मामले में दोषी पुलिस वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी.