बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाई वीरेन्द्र का दावा- JDU के दर्जनों विधायक मेरे संपर्क में, तेजस्वी से कर चुके हैं मुलाकात - siwan latest news

भाई वीरेंद्र ने दावा किया कि जेडीयू के दर्जनों विधायकों को वो तेजस्वी से मिलवा चुके हैं. वहीं इसके पहले राजद विधायक महेश्वर यादव ने पार्टी में टूट का दावा किया था. उन्होंने यहां तक कहा था कि राजद के 80 फीसदी विधायक उनके साथ हैं. वह नया मोर्चा बनाकर नीतीश कुमार को समर्थन करेंगे.

राजद विधायक भाई वीरेंद्र

By

Published : Sep 19, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 5:52 PM IST

सीवान: बिहार में एक बार फिर अचानक सियासत गरमा गई है. RJD के दिग्गज विधायक महेश्वर यादव के पार्टी में टूट के दावे के बाद राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने जेडीयू में टूट का दावा किया है. इतना ही नहीं भाई वीरेंद्र ने दावा किया कि जेडीयू के दर्जनों विधायकों को वो तेजस्वी से मिलवा चुके हैं.

जेडीयू में फूट का दावा
राजद प्रवक्ता और मनेर विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि जदयू के दर्जनों विधायक हमारे संपर्क में हैं. समय आने पर वह हमारे साथ होंगे. जेडीयू के लोग झूठा प्रचार करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दर्जनों विधायकों को मैं खुद ही तेजस्वी से मिलवा चुका हूं. मैं नाम का खुलासा नहीं करूंगा. वक्त आने पर वह लोग तैयार हैं जेडीयू छोड़कर राजद में शामिल होने के लिए.

राजद विधायक भाई वीरेंद्र का बयान

राजद विधायक महेश्वर यादव ने क्या कहा था
RJD के दिग्गज विधायक महेश्वर यादव ने पार्टी में टूट का दावा किया था. इतना ही नहीं महेश्वर यादव ने यहां तक कहा था कि, राजद के 80 फीसदी विधायक उनके साथ हैं. महेश्वर यादव ने कहा कि आरजेडी से अलग होकर वह नया गुट बनाएंगे. इसमें 80 फीसदी तेजस्वी का साथ छोड़कर उनके साथ आएंगे. उन्होंने कहा कि वह विधानसभा में नए गुट की मान्यता के लिए स्पीकर से मांग करेंगे. राजद विधायक ने दावा किया था कि उनका मोर्चा नीतीश कुमार के साथ खड़ा रहेगा और वह साथ आने वाले तमाम विधायकों को टिकट देने की भी गारंटी देते हैं.

नीतीश सरकार पर हमला
नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह सरकार दलालों की है. सब मिलकर शराब के नाम पर जमकर कमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जनता का काम नहीं होता है बल्कि पैसे वालों का काम होता है. आज बिहार में महाजंगलराज है.

कानून व्यवस्था पर राजद का बयान
वहीं बिहार की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शराब के नाम पर पुलिसकर्मी करोड़पति और पुलिस के आला अफसर अरबपति हो गए हैं. आधी से ज्यादा खेप बिहार में पार करा ली जाती है, लेकिन दिखावे के तौर पर थोड़ी बहुत शराब पकड़कर दिखा दिया जाता है.

Last Updated : Sep 19, 2019, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details