सिवान:बिहार के सिवान में पुलिस टीम पर हमला की गई है. असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में पुलिस की टीम कांड संख्या 3/23 के मामले में छापेमारी करने गई थी. वहां पर पहले से मौजूद असामाजिक तत्वों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. जिससे पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए. सिपाहियों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने छानबीन शुरू करने में जुट गई है.
यह भी पढे़ं-VIDEO : जब गांववालों ने किया हमला तो कुछ इस तरह जान बचाकर भागी पुलिस, जानिए वजह
पुलिस की टीम पर हमला:सिवान में असांव थाना इलाके के छितनपुर गांव में पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची. जहां पुलिस की टीम पर असामजिक तत्वों के द्वारा हमला कर दिया गया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं एएसआई जगदीश प्रसाद के आवेदन पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार छितनपुर गांव में कांड संख्या 3/23 के अभियुक्त रोहित सिंह की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी करने पहुंचे थे. तभी वहां मौजूद उसके सहयोगियों ने पुलिस टीम को देखते ही ईंट- पत्थरों और भी कई हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिस वालों को काफी चोटें आई है.
असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई: जख्मी हुए पुलिसकर्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी सामुदायिक प्राथमिक केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी सिपाहियों का प्राथमिक उपचार किया है. इन घायलों में एएसआई सहित पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं. घायलों में एएसआई जगदीश प्रसाद सिंह, होमगार्ड के जवान चालक उपेंद्र यादव, बैकुंठ चौबे, सुदामा पांडेय एवं हरेराम यादव शामिल हैं. वहीं इस मामले में असांव थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम छापेमारी करने गई थी. जहां पुलिस बल कम होने के कारण अपराधियों द्वारा पुलिस की टीम पर हमला किया गया. साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.