बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान: आर्केस्ट्रा संचालक की तेजाब से नहला कर हत्या, जांच में तरवारा थाने की पुलिस - तेजाब से जलाकर हत्या

सीवान में तेजाब से जलाकर एक शख्स की हत्या की खबर सामने आई है. मृतक के पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले दूसरे गांव के एक व्यक्ति ने जान से मारने दी धमकी दी थी.

आर्केस्ट्रा संचालक की हत्या
आर्केस्ट्रा संचालक की हत्या

By

Published : May 4, 2021, 6:02 PM IST

Updated : May 4, 2021, 6:50 PM IST

सीवान: तरवारा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद हुआ. युवक को तेजाब से नहलाकर मारा गया. शव मिलने की सूचना बच्चों के जरिए परिजनों को मिली. बताया जा रहा है कि उधारी में लिए रुपए के चलते युवक की हत्या की गई.

ये भी पढ़ें- फोन कर लड़की बोली- शहाबुद्दीन के शव को सीवान लाने में मदद कीजिए, ओवैसी बोले- RJD और लालू की गुलामी कीजिए

मृतक युवक के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या माधवपुर के रहने वाले दिनेश तिवारी ने की है. पीड़ित पिता ने बताया कि उनके बेटे ने दिनेश तिवारी से 10 हजार रुपए उधार लिए थे. जिसे चुकाने के लिए उसके बेटे को बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. मृतक युवक ऑर्केस्ट्रा चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था.

यह भी पढ़ें-क्या 'लौंग, अजवाइन और कपूर' की पोटली है CORONA का रामबाण इलाज?

पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मृतक युवक की चार बेटियां हैं. घर के कमाऊ सदस्य की बेरहमी से हत्या कर दी. अब उसके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा इसकी चिंता बूढ़े पिता को सता रही है.

Last Updated : May 4, 2021, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details