बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में अपराध की साजिश रच रहे 4 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

सिवान के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र से वारदात की साजिश रच रहे 4 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं (criminals arrested in Siwan). इनके पास से पिस्तौल और गोलियां भी जब्त (Pistol and bullets also seized) की गई हैं. ये ज्वैलरी लूटकांड में भी संलिप्त थे.

चार अपराधी गिरफ्तार
चार अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jul 23, 2022, 8:31 PM IST

सिवान : जिले में ज्वैलरी लूटकांड में शामिल 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है(criminals arrested in Siwan). उनके पास से हथियार और कारतूस के साथ लैपटॉप भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधियों ने लूटकांड जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया है. इनकी पहचान तेलिया निवासी बलेंन्द्र राय, कापड़ीपुर का रहने वाला सोनू, जामो थाना क्षेत्र के डुमरा का रहने वाले सूरज कुमार एवं अर्जुन सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने चारो को जेल भेज दिया है.

कौन किस आपराधिक घटना को दे चुका है अंजाम : लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र से जिन 4 अपराधियों को वारदात की साजिश रचते पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें बलेंद्र राय एवं सोनू कुमार ने बसौली बाजार पर देर रात दुकान खोलकर कोल्डड्रिंक नही देने पर दुकानदार अभिमन्यु कुमार को पिस्टल की बट से मारकर सर फोड़ दिया था. मदारपुर में ज्वैलरी दुकानदार अशरफी साह से नरहन गंडक पुल पर हथियार के बल पर गहने लूट लिए थे. इन दोनों अपराधियों इसमें संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

ये भी पढ़ें :- सिवान: हथियार के दम पर CMS कर्मचारी से 18 लाख की लूट


लूट के गहने भी हुए हैं बरामद :सूरज कुमार और अर्जुन सिंह को आर्म्स एक्ट में पिस्टल एवं 3 गोली के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि अपराध की साजिश रच रहे थे. लकड़ी नबीगंज थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार इनकी गिरफ्तारी की गई है. सभी ने अपराध मेंं अपनी संलिप्तता गिरफ्तार कर ली है.उनके पास से लूट का लैपटॉप, एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, मोबाइल व लूट के गहने बरामद (Pistol and bullets also seized) किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details