बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में हथियार के बल पर लूट, प्राइवेट एटीएम कम्पनी के कर्मी से 20 लाख लेकर हुए फरार - सिवान न्यूज

Loot In Siwan: सिवान जिले के महाराजगंज में 20 लाख की लूट हुई है. यह लूट एक प्राइवेट कम्पनी के कर्मी से की गई है. वह बैंक से पैसों से भरा बैग लेकर निकला था. तभी महाराजगंज से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने हथियार के बल पर उससे पैसे और मोबाइल लूट लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 7:54 PM IST

सिवान: बेगूसराय में सोना-चांदी की दुकान से एक करोड़ की लूट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सिवान में अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. सिवान के महाराजगंज में अपराधियों ने हथियार के बल पर 20 लाख की लूट की है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

बैंक से पैसे लेकर निकला था: मिली जानकारी के अनुसार, दरौंदा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी शिवप्रसाद का पुत्र सुशील कुमार डिश टीवी लगाने और एटीएम-वन प्राइवेट कंपनी में पैसा डालने का काम करता हैं. वह बीती रात महाराजगंज एक्सिस बैंक से 20 लाख रुपया निकाल कर जनता बाजार स्थित एटीएम वन में पैसा डालने के लिए निकला था. तभी महाराजगंज से कुछ ही दूरी पर स्थित तककीपुर भगौछा गांव के पास आधा दर्जन अपराधी पहले से ही घात लगाए बैठे थे.

हथियार के बल पर की लूट:अपराधियों ने सुशील को ओवरटेक कर रोका और उसपर हथियार तान दिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर पैसे से भरा बैग जिसमें 20 लख रुपये थे छीन लिया. साथ ही सुशील का मोबाइल छीनकर भीखा बांध नहर होते हुए फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना देने के बजाय सुशील कुमार घर चले गए. घटना के 3 घंटे बाद उन्होंने पुलिस को इस लूट की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की और मामले की जांच में जुट गई है.

बेगूसराय के आभूषण दुकान से हुई थी एक करोड़ की लूट:बता दें कि तीन दिन पहले ही बिहार के बेगूसराय में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. अपराधियों ने जीडी कॉलेज के समीप दिनदहाड़े रत्न मंदिर ज्वेलर्स दुकान में एक करोड़ रुपये के गहने की लूट की थी और मौके से फरार हो गये थे. बेखौफ अपराधियों ने लूट के दौरान एक कर्मी को गोली भी मार दी थी. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़े-बेगूसराय के आभूषण दुकान से एक करोड़ की लूट, विरोध किया तो कर्मी को मार दी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details