सहरसा: बिहार के सहरसा में ट्रेन से गिरकर मौत (Youth Died at Saharsa Junction) हो गई है. सहरसा जंक्शन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर चढ़ते समय युवक की पैर फिसलने से ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें:जहानाबाद: बेटी को छोड़ने जा रहे पिता की ट्रेन से गिरकर मौत
सहरसा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत: यह हादसा सहरसा जंक्शन के पास का है, जहां चलती ट्रेन में चढ़ते समय युवक का पैर फिसल गया जिसके बाद ट्रेन के अंदर चला गया और मौत हो गई. सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक (Railway Station Superintendant Saharsa) मौके पर पहुंचे और जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर थाना लाया. हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.