सीतामढ़ीः जिला पुलिस अपने किसी न किसी कारनामे को लेकर लगातार सुर्खियों में रहती है. एक बार फिर रीगा थाना क्षेत्र (Riga Police Station) में पुलिस की लापरवाही (Police Negligence In Sitamarhi) देखने को मिली है. जहां पुलिस ने एक ही मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद एक युवक को दोबारा गिरफ्तार कर लिया. मामले जब न्यायालय में पहुंचा तो कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई.
ये भी पढ़ेंःचोरी की शिकायत करने पर बोली पुलिस- 'फुर्सत मिलेगी तो देखा जाएगा'
दरअसल, पुलिस ने शराब के मामले में 4 महीने पूर्व एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज था. जेल से छूटने के बाद पुलिस ने उसी मामले में उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि युवक 2 दिन पूर्व ही जेल से बेल लेकर बाहर आया था. फिर भी पुलिस ने उसे देखते ही शराब के उसी मामले में वापस जेल भेजने के लिए कोर्ट लेकर पहुंच गई. लेकिन कोर्ट ने उसे अस्वीकार किया.
कोर्ट ने बताया कि इस मामले में युवक 4 महीने पूर्व से जेल में बंद था और हाल ही में जमानत पर वह बाहर आया है. इस मामले में उसे दोबारा जेल नहीं भेजा जा सकता. हालांकि गिरफ्तार युवक देवेंद्र साह द्वारा पुलिस को बार बार इसकी जानकारी दी गई कि वह इस मामले में कोर्ट से मिली जमानत पर जेल से बाहर निकला है. लेकिन जमानत का पेपर साथ नहीं होने की वजह से पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई और रात भर हाजत में बंद रखा. फिर दूसरे दिन कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए न्यायिक हिरासत के लिए कोर्ट में भेजा गया.
यह भी पढ़ें-पलामू के डॉन को मारने वाले मास्टरमाइंड श्वेतकेतु को रोहतास में बीच सड़क पर भून डाला
मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए वापस भेज दिया. पुलिस की इस लापरवाही से जमानत पर निकले युवक को दोबारा जेल जाना पड़ सकता था. हालांकि कोर्ट में इसकी पूरी जानकारी थी, जिसकी वजह से युवक बच गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त युवक को मेजरगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा थी, इसकी जानकारी मुझे नहीं थी. थाने में के नए कर्मियों के आने की वजह से यह गलती हुई है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP