सीतामढ़ी:छठ महापर्व की समाप्ति पर जिले में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों के बहाने लोग अपनी पुरानी दुश्मनी भी निकाल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बथनाहा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव में सामने आया है. यहां आर्केस्ट्रा के दौरान गांव के एक युवक की स्टेज पर गोली मारकर हत्या कर दी गई.
घटना रविवार रात की है. गांव के दुर्गा मंदिर के पास आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. 19 वर्षीय अविनाश कुमार स्टेज पर चढ़कर नाच रहा था. इसी बीच एक युवक पिस्टल लिए आया और अविनाश को गोली मार दी. घटना की सूचना पर बथनाहा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायल अविनाश को निजी क्लिनिक पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मृतक की मां लीला देवी का बयान दर्ज किया है, जिसमे गांव के आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है. बयान के अनुसार पहले उनके शिक्षक पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस समय गांव के दबंगों ने आनन-फानन में शव जला दिया था.
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
लोगों के सामने स्टेज पर युवक की हत्या किए जाने के बाद से गांव में तनाव है. इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. थाने से कुछ दूर ही आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था, इसके बाद भी इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को नहीं थी. अब सवाल उठता है कि बथनाहा थाना पुलिस को क्या सच में जानकारी नहीं थी या उनके जानकारी में बगैर परमिशन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. अगर बिना परमिशन के आर्केस्ट्रा हो रहा था तो पुलिस ने उसपर रोक क्यों नहीं लगाई. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
"मामला मेरे संज्ञान में आया है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस जिले को अपराध मुक्त बनाने को लेकर संकल्पित है. लगातार अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है. इस बात की भी छानबीन की जा रही है कि आर्केस्ट्रा का आयोजन किसके निर्देश पर किया गया था."- रामाकांत उपाध्याय, एसडीपीओ सदर