सीतामढ़ी: जिले के 3 विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान कराए गए. जिसमें सीतामढ़ी, रुनीसैदपुर और बेलसंड विधानसभा सीट शामिल है. इन तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1189 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जहां 8 लाख 45 हजार 643 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
सीतामढ़ी: दूसरे चरण के मतदान में दिखा 'आधी आबादी' का उत्साह, बढ़-चढ़ कर किया वोट
बिहार चुनाव के दूसरे चरण में महिला मतदाताओं की ज्यादा भागीदारी देखने को मिली. मतदान में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर वोट दिया और बेहतर सरकार बनाने की बात कही.
रुनीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं ने मतदान के लिए अपनी बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी पेश की. अधिकांश मतदान केंद्रों पर घर का कामकाज निपटाने के बाद महिला मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंची और अपनी बारी का इंतजार करती रही. इस दौरान महिला मतदाताओं ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि महिलाएं राज्य में एक बेहतर सरकार चाहती हैं, जो राज्य के विकास के साथ-साथ महिलाओं को सुरक्षा देने में कामयाब हो सके.
महिलाओं में उत्साह
वहीं दूसरी तरफ महिला मतदाताओं की शिकायत है कि राज्य के विकास और विधि व्यवस्था के नाम पर जिन जनप्रतिनिधियों का चयन करते हैं उनकी ओर से जीतकर जाने के बाद इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जाता है. बता दें कि इस विधानसभा क्षेत्र में महिला कुल मतदाता की संख्या 1 लाख 33 हजार 814 है.