सीतामढ़ी:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के अभियंत्रण महाविद्यालय में स्वीप कोषांग के तत्वाधान में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया.
दिलाई शपथ
सीतामढ़ी:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के अभियंत्रण महाविद्यालय में स्वीप कोषांग के तत्वाधान में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया.
दिलाई शपथ
कोरोना गाइलाइन के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने छात्रों सहित सभी मतादाता को जागरुक भी किया. कलाकारों ने कोरोना से बचने के लिए संगीत के माध्यम से गीत प्रस्तुत की गई. उसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित छात्रों ,शिक्षकों और अन्य लोगों को शपथ भी दिलाई.
वही हम भारत के लोग लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म ,वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे.
इस अवसर पर जिलाधिकारी, डीडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे.