बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बंधक बनाकर 3 लोगों की जमकर पिटाई, घर में आग लगाने का आरोप - घर में आग लगाने के आरोप में 3 आरोपियों की पिटाई

सीतामढ़ी के मेहसौल ओपी क्षेत्र (Mehsaul OP Sitamarhi ) के तीन लोगों को ग्रामीणों ने घर में आगजनी करने के आरोप में जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस तीनों को छुड़ाकर थाने लेकर गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में आगजनी
सीतामढ़ी में आगजनी

By

Published : Jul 18, 2022, 2:07 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में तीन लोगों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पिटाई कर दी (Crime In Sitamarhi). दरअसल, जिले के मेहसौल ओपी क्षेत्र के राजोपट्टी वार्ड 6 निवासी दुलारचंद मुखिया के घर बीती रात आग लगा दी (Fire In Sitamarhi) गई थी. आगजनी के बाद ग्रामीणों ने 3 लोगों को पकड़कर बंधक बना लिया और जबरदस्त पिटाई कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.

ये भी पढ़ें:वीडियो देख कांप जाइयेगा... देखिए बिहार के सहरसा में एक महिला को कैसे पीट रहे लोग

दरअसल, जिले के मेहसौल ओपी क्षेत्र के राजोपट्टी गांव निवासी दुलारचंद मुखिया अपने ही गांव में एक युवती की हत्या का आरोपी है. वो कई दिन से फरार बताया जाता है. वहीं जिस युवती की हत्या की गई थी, उसके भाई ने अपने भाइयों के साथ बहन की हत्या का बदला लेने के लिए दुलारचंद के घर में रात के समय में आग लगा दी. वहीं आगजनी के बाद घर के आसपास घूम रहे उन तीनों को लोगों ने पकड़ लिया और जबरदस्त धुनाई कर दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन तीनों को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने लेकर चली गई.

ग्रामीणों ने तीन युवकों को बनाया बंधक: स्थानीय लोगों का कहना है कि तीनों युवक ने अपनी बहन गायत्री देवी की मौत का बदला लेने के लिये देर रात घर में आग लगा दी. वहीं आगजनी के बाद आज सुबह जब तीनों घर के पास घूम रहे थे, तभी लोगो ने बंधक बना लिया और खूब धुनाई कर दी. जिसके बाद गांव में एकसाथ बैठने वाले जगह पर ले जाकर उन तीनों को बंधक बना लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची मेहसौल ओपी पुलिस ने तीनों बंधक बने लोगों को मुक्त करा अपने साथ थाने लेकर चली गई.

पुलिस कर रही है मामले की जांच: थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना के संबंध में अभी तक किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है. फिलहाल घटना के संबंध में किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई है. मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

ये भी पढ़ें:VIRAL VIDEO: जमीन विवाद सुलझाने गए SI को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर किया दुर्व्यवहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details