सीतामढ़ी(बाजीतपुर):बुधवार को सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर रेलखंड बाजीतपुर के पास अज्ञात शव मिला. जिसके बाद आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी. हालांकि रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने दारोगा रामजी राय को घटनास्थल पर भेजा और मामले की छानबीन करने को कहा.
सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर मिला अज्ञात शव, रेल पुलिस ने बॉडी लेने से किया इंकार - सीतामढ़ी बाजीतपुर
सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर रेलखंड पर अज्ञात शव मिला है. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने रेल पुलिस को दी लेकिन मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने से इनकार कर दिया.
घटनास्थल पर पहुंचे दारोगा रामजी राय ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. प्रथम दृष्टा में लगता है कि शव रेलवे ट्रैक से उठाकर रेलवे ट्रैक के पास रख दिया गया. रामजी राय ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 65 वर्ष के रही होगी. उसके सिर पर काफी गहरी चोट है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बता दें कि डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद के निर्देश के बाद डुमरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना अध्यक्ष ने कहा कि मृतक की अगर पहचान नहीं होती है तो यूडी केस दर्ज कर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. फिलहाल, मामले की छानबीन चल रही है.