बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में 11 लाख 66 हजार रुपए के जाली नोटों के साथ दो गिरफ्तार - Large amount of counterfeit notes recovered in Sitamarhi

सीतामढ़ी में भारी मात्रा में जाली नोट बरामद (Large amount of counterfeit notes recovered in Sitamarhi) किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बाइक सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

जाली नोट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जाली नोट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 5, 2022, 6:18 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 11 लाख 66 हजार रुपए के जाली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार (Two smugglers arrested with fake notes) किया है. शुक्रवार को एसपी हर किशोर राय (SP Har Kishor Rai) ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हेड क्वार्टर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम को लगाया गया था. जिन्होंने रंगे हाथों जाली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में 11.50 लाख के नकली नोट के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

जाली नोट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पश्चिम बंगाल से बड़ी मात्रा में भारतीय करेंसी का जाली नोटों का खेप लाया जा रहा था. इसे सीमावर्ती क्षेत्र भारत-नेपाल में ले जाकर छोटी-छोटी मात्रा में खपाया जा रहा था. एसपी ने कहा कि इसकी सूचना उन्हें मिली तो उन्होंने मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें नानपुर थाना अध्यक्ष राकेश रंजन सहित कई पुलिसकर्मी को शामिल किया गया. पुलिस कर्मियों के द्वारा लगातार इन पर नजर रखी जा रही थी. पुलिस टीम के द्वारा भारत-नेपाल की सीमा पर भी खपाए जा रहे जाली नोटों के जगहों को भी चिन्हित किया जा रहा था.

पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार:एसपी ने बताया कि मेजरगंज थाना क्षेत्र के मेजरगंज में पुलिस टीम को सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में भारतीय जाली करेंसी का खेप लाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाते हुए बाइक सवार दो लोगों को 11 लाख 66 हजार रुपए के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि भारतीय जाली नोटों के करेंसी में 50, 100, 200, 500, 200 के नोट शामिल हैं.

गिरोह में शामिल लोगों ने गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: गिरफ्तार अपराधियों में दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के नियाज अहमद और डुमरा थाना क्षेत्र के बशीर मियां का नाम शामिल है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के बयान पर जाली करेंसी में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-मधुबनी में 13 लाख के नकली नोट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दो प्रिंटर और मोबाइल भी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details