सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 11 लाख 66 हजार रुपए के जाली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार (Two smugglers arrested with fake notes) किया है. शुक्रवार को एसपी हर किशोर राय (SP Har Kishor Rai) ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हेड क्वार्टर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम को लगाया गया था. जिन्होंने रंगे हाथों जाली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में 11.50 लाख के नकली नोट के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
जाली नोट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पश्चिम बंगाल से बड़ी मात्रा में भारतीय करेंसी का जाली नोटों का खेप लाया जा रहा था. इसे सीमावर्ती क्षेत्र भारत-नेपाल में ले जाकर छोटी-छोटी मात्रा में खपाया जा रहा था. एसपी ने कहा कि इसकी सूचना उन्हें मिली तो उन्होंने मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें नानपुर थाना अध्यक्ष राकेश रंजन सहित कई पुलिसकर्मी को शामिल किया गया. पुलिस कर्मियों के द्वारा लगातार इन पर नजर रखी जा रही थी. पुलिस टीम के द्वारा भारत-नेपाल की सीमा पर भी खपाए जा रहे जाली नोटों के जगहों को भी चिन्हित किया जा रहा था.