सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में आग लगने से दो लोगों की मौत हो (Two people died due to fire in Sitamarhi) गई. आग लगने से घर में सोई महिला और उसके नाती की मौत हो गई. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. यह घटना बीती रात जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव की है. यहां आग लगने के बाद सोए अवस्था में एक महिला और बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजन को रो-रोकर बुरा हाला है.
ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी: अग्निकांड में 1 लाख की संपत्ति और घर जलकर राख
गहरी नींद में नानी और नाती की जलकर हो गई मौतःबीती रात नानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में एक घर में आग लग गई. आग के कारण दो लोगों की मौत हो गई. घर के अंदर गहरी नींद में सोई महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला के साथ एक बच्चे की मौत की भी बात बताई जा रही है. इस घटना से आसपास अफरातफरी मच गई. घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.