सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी में वज्रपात की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत (Two girls died in sitamarhi) हो गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन में जुट गई है. घटना जिले के बोखरा प्रखंड के महिसौथा पंचायत के वार्ड नंबर 15 शुक्रवार की है. वज्रपात की चपेट में आने से दोनों लड़कियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और परिजनों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए बोखरा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों लड़कियों को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ेंःBihar News: रामनवमी के बाद सासाराम में बवाल, दो घरों को फूंका.. धारा 144 लागू
खेत में गई थी घास काटनेः मृतक की पहचान जिले के चंदेश्वर साहनी की पुत्री संगीता कुमारी (18) और जय किशन साहनी की पुत्री नीतू कुमारी (17) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार को संगीता कुमारी और नीतू कुमारी खेत में घास काटने गई थी. इसी दौरान तेज बारिश और वज्रपात होने लगा. घास काट रही दो लड़की इसके चपेट में आ गई. जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
गांव में मचा कोहरामःघटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में कोहराम मच गया है. राजद के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद जलालुद्दीन खान ने कहा कि मृतक के परिजनों को आपदा से होने वाली मौत में जो मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाता है, उसे दिलवाया जाएगा. मौके पर पहुंचे राजद नेता ने परिजनों को सांत्वना दी. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर हाल खराब है.