बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime News: दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद - etv bihar news

सीतामढ़ी में दो शातिर बाइक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार (Two Bike Thieves Arrested in Sitamarhi) किया है. रीगा थाना क्षेत्र से दोनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अपराधियों की पहचान हो चुकी है. इनके पास से कारतूस, देसी पिस्टल और मोबाइल बरामद किया गया है.

दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार
दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 29, 2022, 4:50 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. (Crime in Sitamarhi) जिले में एक तरफ जहां अपराधी वारदातों को अंजाम देने में जुटे हैं तो वहीं, जिला पुलिस भी लगातार अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है. ताजा घटना में रीगा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर रीगा थाना क्षेत्र के पोसुआ पटनिया गांव के आम के बगीचे से अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस इनकी टोह ले रही थी. इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की है.

ये भी पढ़ें-गुरुजी के शराब ढूंढने के फरमान पर शिक्षक संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी, कहा- 'सरकार वापस ले आदेश'

एसपी हर किशोर राय ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना में दोनों अपराधी शामिल थे. लगातार पुलिस इनकी टोह ले रही थी जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया है. एसपी हर किशोर राय ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान थाना क्षेत्र के पोसुआ पठानिया गांव निवासी अशोक कुमार के पुत्र राणा रणधीर कुमार उर्फ राजा और सुरेश पासवान के पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गई है.

'गिरफ्तार अपराधियों के पास से कारतूस, देसी पिस्टल और मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास है और गिरफ्तार अपराधियों ने अपराध की योजना बनाने की बात भी पूछताछ में स्वीकार की है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है.'- हर किशोर राय, एसपी

बता दें किसीतामढ़ी में बाइक चोरी की घटनाओं से लोग बहुत परेशान थे. शहर में हो रही लगातार बाइक चोरी की घटना में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार करने पर पुलिस को उम्मीद है कि अब बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगेगी.

ये भी पढ़ें-आरसीपी सिंह ने किसके लिए कहा...'बाएं-दाएं नहीं करें, 2025 तक काम करें'

ये भी पढ़ें-बिहार विधान परिषद चुनाव: बीजेपी-12, जेडीयू-11 और पशुपति पारस को मिली एक सीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details