बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi News: अवैध वसूली के आरोप में तीन पुलिस कर्मी गिरफ्तार, वायरल वीडियो मामले में एसपी ने की कार्रवाई - सीतामढ़ी में अवैध वसूली

बिहार के सीतामढ़ी में अवैध वसूली मामले में एसपी ने तीन पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की. चेकिंग के दौरान अवैध वसूली का वीडियो वायरल मामले में ती पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 15, 2023, 5:46 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 6:57 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में भ्रष्टाचार के आरोप में तीन पुलिस गिरफ्तार किए गए. सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय ने यह कार्रवाई की. एसपी ने एक व्यक्ति के साक्ष्य पर यह कार्रवाई की. बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोप में तीनों पुलिस कर्मी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें चेकिंग के दौरान अवैध वसूली का मामला सामने आया था. इसी मामले में एसपी ने वीडियो की जांच कर कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ेंःVaishali News: भूमि विवाद में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला, हिरासत में 12 लोग

भ्रष्टाचार में संलिप्त पुलिसक र्मियों में हड़कंपः एसपी हर किशोर राय की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार में सम्मिलत पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि बथनाहा एसटीएफ की टीम में शामिल कुछ पुलिसकर्मी अवैध वसूली करने का काम करते थे. जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो का सत्यापन करने के बाद एसपी ने प्रथम दृष्टया यह मामला को सत्य पाया, जिसके बाद तीन पुलिसकर्मियों से पूछताछ करने के बाद हिरासत में लिया गया.

वीडियो की जांच में निकले तीन आरोपीःबता दें के वायरल वीडियो में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से तीनों पुलिस कर्मी अवैध वसूली करते दिख रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गई थी. जिसके आधार पर अवैध वसूली करने वाले पुलिस कर्मियों की पहचान कर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. थानाध्यक्ष ने एलटीएचआर बथनाहा के प्रभारी देव रंजन कुमार को सहित तीन आरोपी को थाने पर आने के लिए कहा गया था.

तीनों पुलिस कर्मी को भेजा जेलःगुलाब प्रसाद के अलावा गिरीह रक्षकों में रामप्रवेश यादव, अरुण कुमार सिंह, देव नारायण पांडे, संदीप ठाकुर, रामनरेश साह, अजय कुमार, राज किशोर सिंह, मोहम्मद अतीक, रामबाबू सिंह, व रामाधार राय प्रभारी के साथ थाना पर पहुंचे थे. जिसमें आरोपी तीन जवान की पहचान कर अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में बथनाहा के एसटीएफ प्रभारी देवरंजन कुमार, जवान मों शहाव और गुलाब प्रसाद पर कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Mar 15, 2023, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details