बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Sitamarhi: NH-77 पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत - ईटीवी भारत न्यूज

सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. घटना एन एच-77 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ के पास की है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य हादसे में एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में सड़क हादसा
सीतामढ़ी में सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2023, 9:15 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी के एनएच-77 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर मंगलवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. गाढ़ा थाना क्षेत्र के टकौर पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही गाढ़ा थानाध्यक्ष रॉकी कुमार पुलिस बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे व मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया.

सीतामढ़ी सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत:मृतक की पहचान मुजफरपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र के मुशहरी गांव निवासी सुदामा केसरी के करीब 24 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार व मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड निवासी विनोद पासवान के करीब 25 वर्षीय पुत्र राज कुमार के रूप में की गयी है.मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक बाइक पर सवार दोनों युवक मुजफ्फरपुर की ओर से सीतामढ़ी जा रहे थे. इसी बीच टकौर पेट्रौल पम्प व गाढा चौक के बीच किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से दोनों की मौत हो गयी.

बाइक ठोकर से इलाज के दौरान एक की मौत:डुमरा थाना क्षेत्र के एन एच 77 सुहई लगमा पर पर बाइक कि ठोकर से 62 वर्षीय रामू दास कि मौत इलाज के दौरान हो गई. डुमरा थाना पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए दुर्घटना ग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है. घटना के के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाला है.

"सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस बल दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है."-रॉकी कुमार, गाढ़ा थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

सीतामढ़ी: NH-77 पर पिकअप और ऑटो की भीषण टक्कर, 5 की मौत

Sitamarhi News: तेज रफ्तार ट्रक झोपड़ी में जा घुसा, 3 की मौत, 8 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details