सीतामढ़ी:जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण एक मकान की छत और दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. घटना मदनपुर पंचायत के बेनीपुर गांव की है.
सीतामढ़ी में तेज बारिश बनी आफत, 3 की मौत - wall collapse in sitamarhi
शुक्रवार की अहले सुबह महिला अपने बच्चों के साथ घर में थी. तभी लगातार हो रही तेज बारिश के कारण मकान का छत और घर की दीवार अचानक गिर गई, जिसमें महिला और उसके बच्चे दब गए. तीनों ने वहीं पर दम तोड़ दिया.
दीवार गिरने से मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की अहले सुबह महिला अपने बच्चों के साथ घर में थी. तभी लगातार हो रही तेज बारिश के कारण मकान की छत और घर की दीवार अचानक गिर गई, जिसमें महिला और उसके बच्चे दब गए. तीनों ने वहीं पर दम तोड़ दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक की पहचान राजीव कुमार यादव की पत्नी मीरा देवी (32 वर्ष) और उसकी दो बच्चियां शिवानी कुमारी (3 वर्ष) और प्रतिमा कुमारी (1 वर्ष) के रूप में हुई है. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.