सीतामढ़ी: जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में मुख्यालय स्थित महावीर चौक पर चोरों ने एक वकील के घर को अपना निशाना बनाया. चोरो ने मेन गेट का ताला तोड़कर नकद सहित आठ लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया.
सीतामढ़ी: खाली घर देख चोरों ने उड़ाए नकद समेत आठ लाख के गहने - sitamarhi latest news
महावीर चौक के वार्ड नम्बर 7 निवासी सह अधिवक्ता सुबोध कुमार बीते 22 नवंबर को अपनी भतीजी की शादी में हाजीपुर गए थे. मौके का फायदा उठा कर चोरो ने घर में रखे गहने और नकद की चोरी कर ली.
वार्ड नम्बर 7 की घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वार्ड नम्बर 7 निवासी सह अधिवक्ता सुबोध कुमार बीते 22 नवंबर को अपनी भतीजी की शादी में हाजीपुर गए थे. जहां से वे रात के 12.30 बजे घर वापस लौटे तो उन्होंने घर का ताला टूटा देखा.
जेवरात, कीमती कपड़े और ढ़ाई लाख नगद की चोरी
घर की मालकिन ने बताया कि चोरो ने तीन कमरे और अलमारी के ताले तोड़ दिए थे. साथ ही उसमें रखे जेवरात, कीमती कपड़े और ढ़ाई लाख नगद ले गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गृह स्वामी ने स्थानीय डुमरा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.