बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन, सांसद सुनील कुमार पिंटू भी हुए शामिल - सुनील कुमार पिंटू ने किया रक्तदान

रविवार को सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान सांसद सुनील कुमार पिंटू ने भी रक्तदान किया.

Sitamarhi
Sitamarhi

By

Published : May 10, 2020, 7:41 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के सदर अस्पताल परिसर में रविवार को रक्तदाता समूह ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू और जिला परिषद के उपाध्यक्ष देवेंद्र साह सहित 40 स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रक्तदान किया.

रक्तदान सबसे बड़ा महादान
इस मौके पर रक्तदान करने के बाद जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है. इस दान से किसी भी व्यक्ति का जीवन बचाया जाता है. इसलिए सभी को आगे आकर रक्तदान कर जरूरतमंदों के सहयोग का भागीदार बनना चाहिए.

सभी को करना चाहिए रक्तदान
रक्तदान के मौके पर रक्तदाता जिला परिषद उपाध्यक्ष देवेंद्र साह ने बताया कि जिले में जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मुहैया कराने के उद्देश्य से रक्तदाता समूह ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया था. जिसमें सांसद सहित स्थानीय 40 जनप्रतिनिधियों ने अपना रक्तदान कर मानवता की मिसाल कायम की है. इस अच्छे काम के लिए सभी को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए. ताकि समय आने पर रक्त के अभाव में किसी व्यक्ति की जान ना जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details