पटना: जिले से जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू शनिवार को दिल्ली रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह जीत देश के पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जीत है.
उन्होंने कहा कि जनता ने फिर एक बार हमलोगों को जनादेश दिया है. हम जनता के जनादेश का निश्चित तौर पर सम्मान करते हैं. यह विकास की जीत है. जिस तरह से हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने मिलकर राज्य का विकास किया है. जनता ने उसकी मजदूरी दी है.
सांसद सुनील कुमार पिंटू का बयान अब लालटेन युग नहीं
बिहार में अब लालटेन युग नहीं है. लालटेन को लोग भूल गए हैं. अब घर-घर बिजली पहुंच गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कभी भी टूट हो सकती है. वैसे भी घर में ही दोनों भाइयों के बीच झगड़ा था. अब पार्टी में भी कभी भी बड़ी फूट हो सकती है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बबुआ संविधान बचाने चले थे. लेकिन संविधान का एक भी पन्ना उन्हें याद नहीं था.
बबुआ को कितना ज्ञान
तेजस्वी यादव चुनाव में अपना मतदान तक नहीं दिए. इससे निश्चित तौर पर पता चलता है कि बबुआ को संविधान का कितना ज्ञान है. जनता ने बबुआ के मुद्दे को नकार दिया है और फिर से इस बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने का मैंडेट दिया है.