बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः उप स्वास्थ्य केंद्र बना भैंसों का तबेला - sitamarhi news

सीतामढ़ी में कुछ दबंग ग्रामीणों की ओर से डुमरा प्रखंड के मुरादपुर गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र पर कब्जा कर लिया गया है. जिला प्रशासन से शिकायत के बावजूद अभी तक उन दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Mar 13, 2020, 9:33 PM IST

सीतामढ़ीः जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज नहीं होने के कारण मुरादपुर के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. सालों से उप स्वास्थ्य केंद्र भैंसों का तबेला बना हुआ है. करीब एक दर्जन गांव के लोग इस असुविधा से प्रभावित हैं. वहीं, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग उप स्वास्थ्य केंद्र चालू करवाने में नाकाम रहा है.

उप स्वास्थ्य केंद्र बना भैंसों का तबेला
सीतामढ़ी के जिला मुख्यालय डुमरा में स्थित सरकारी अस्पताल पर ग्रामीणों ने कब्जा जमा रखा है. हालात ये हैं कि कब्जा जमाने वाले लोग अब उसे सरकारी संपत्ति नहीं बल्कि अपनी संपत्ति बताने लगे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

दबंगों पर नहीं की गई कार्रवाई
वहीं, कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को कई दफा लिखित सूचना देने के बावजूद गांव के दबंगों से इस उप स्वास्थ्य केंद्र को मुक्त नहीं कराया गया. आसपास के करीब एक दर्जन गांव के लोगों को इस उप स्वास्थ्य केंद्र के चालू हो जाने से लाभ मिलेगा लेकिन इस मामले को लेकर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल
बहरहाल, बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या हाल है, यह किसी से छिपा नहीं है. कहीं संसाधन है तो डॉक्टरों की कमी के चलते वहां मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है, तो कहीं चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी हैं तो भवन की कमी के कारण गरीबों का भला नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details