बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेपाल के रास्ते बिहार में नशीले पदार्थों की तस्करी, SSB ने 1 KG गांजा के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार

सीतामढ़ी में एक किलो गांजा के साथ दो तस्कर को (Weapon recovered from smuggler in Sitamarhi) एसएसबी के जवानों ने किया गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार और गोली भी बरामद किया गया है. दोनों तस्करों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 28, 2022, 8:25 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में एसएसबी के जवानों को एक बड़ी कामयाबी (A big success for SSB jawans in Sitamarhi) मिली है. एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कन्हौली थाना क्षेत्र में 1 किलो गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तारी की है. तलाशी के दौरान दोनों तस्करों के पास से एक कट्टा, दो गोली और मोटरसाइकिल बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी में 105 किलो गांजा जब्त, SSB ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

एसएसबी ने तस्कर को पुलिस को सौंपा:भारत नेपाल कि सीमा पर तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत-नेपाल की सीमा कन्हौली थाना क्षेत्र के माधोपुर एसएसबी द्वारा पकड़े गये दोनों तस्करों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार तस्कर के पहचान रीगा थाना क्षेत्र के संग्राम फंदह निवासी विशाल कुमार सिंह व चंदन कुमार के रूप में की गई है.

"गुप्त सूचना मिलने पर दो तस्करों को रंगे हाथ 1 किलो गांजा एक देसी, दो गोली और मोटरसाइकिल को जब्त किया. गुप्त सूचना के आधार पर जांच के क्रम में दोनों तस्करों को गिरफ्तार की गई."- रविकांत कुमार, माधवपुर पीओपी, कमांडर सहायक उपनिरीक्षक

भारत नेपाल की सीमा पकड़ाया था 105 किलो गांजा:भारत नेपाल की सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी के जवान और जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही हैं. 17 दिसंबर को सोनबरसा एसएसबी 51 बटालियन के जवानों ने 105 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. हालांकि एक तस्कर वहां से फरार हो गया था.

तस्कर बंगाल से लेकर आ रहा था गांजा :बिहार में शराबबंदी के बाद बंगाल और झारखंड के रास्ते बिहार में गांजा की तस्करी की जा रही है. भारत नेपाल की सीमा एसएसबी के जवान और जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही हैं. बक्सर मादक पदार्थों का हब बनता जा रहा है. एक दिसंबर को यहां 5 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया किया है. तस्कर गांजा की खेप बंगाल से लेकर आ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details