सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर एसपी अनिल कुमार भी अलर्ट पर हैं. एसपी लगातार लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
कोरोना के मद्देनजर SP ने लोगों से की अपील- सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का करें पालन - एसपी अनिल कुमार
कोरोना वायरस को लेकर एसपी अनिल कुमार लगातार लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. साथ लोगों से घर में रहने की अपील भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर पोस्ट न करें
एसपी अनिल कुमार ने अपील करते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के कोई भी व्यक्ति भ्रामक खबर पोस्ट न करें. जिससे जिले में कोरोना वायरस को लेकर और असमंजस की स्थिति हो. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति ऐसी पोस्ट करते पाया जाएगा. तो साइबर सेल के माध्यम से उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. साथ ही तत्काल जांच करवाकर सजा दिलाई जाएगी.
सरकार के जारी गाइडलाइन का करें पालन
एसपी ने अपील की कि लॉक डाउन को लेकर सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है. उसका सख्ती से पालन करें और चार पहिया वाहनों पर दो व्यक्ति से ज्यादा न बैठें. वहीं, दो पहिया वाहन पर एक व्यक्ति ही यात्रा करें. उन्होंने कहा कि आस-पास जाने के लिए जिले के लोग वाहनों का प्रयोग न करें पैदल ही चले. अपात स्थिति में ही वाहन का प्रयोग करें.