सीतामढ़ीः 19 में दिन भी जारी है शिक्षकों का आंदोलन भगतई के माध्यम से शिक्षक कर रहे हैं सरकार का विरोध शिक्षकों ने कहा जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तब तक जारी रहेगा आंदोलन. सीतामढ़ी में लगातार 19 में दिन भी शिक्षकों का हड़ताल जारी है. डुमरा के बीआरसी केंद्र पर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के शिक्षकों ने आज अनोखे अंदाज में भगतई कर सरकार का विरोध कर रहे हैं.
शिक्षकों का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों को नहीं मान रही. शिक्षक 'समान काम के बदले समान वेतन' सहित अन्य सरकारी सुविधाएं मांग रहे हैं. शिक्षक अभय कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में तो कभी बाहर बयान दे रहे हैं. उन्हें ही वे मान ले तो शिक्षक अपने काम पर लौट जाएंगे. लेकिन माननीय मुख्यमंत्री के कथनी और करनी में फर्क है.