बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः डीजी ने लगाया दरबार समय पर होगा होमगार्ड जवानों का भुगतान

होमगार्ड और फायर बिग्रेड के जवानों की मूलभूत सुविधाओं की देख-रेख के साथ ही उनकी समस्याओं के निदान को लेकर वह दौरे पर हैं. जवानों को समय पर वेतन और जिले में जजर्र हो चुकी अग्निशामक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की बात कही.

डीजी ने लगाई दरबार

By

Published : Oct 20, 2019, 9:34 AM IST

सीतामढ़ीः डीजी रमेश कुमार मिश्र एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत मुख्यालय डुमरा स्थित होमगार्ड कार्यालय पर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. यंहा उन्होंने कार्यालय के निरीक्षण के साथ ही होमगार्ड जवानों के रहन-सहन और उनके मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने शस्त्र गृह का भी निरीक्षण किया.

'समय पर मिलेगा वेतन'

दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि होमगार्ड और फायर बिग्रेड के जवानों की मूलभूत सुविधाओं की देख-रेख के साथ ही उनकी सम्स्याओं के निदान को लेकर वह दौरे पर है. बैठक में उन्होंने कहा कि जवानों की सबसे बड़ी समस्या समय पर वेतन भुगतान का है. इसकी निदान को लेकर कई एजेंसियों से बातचीत कर समय पर वेतन भुगतान करने की बात कही.

देखें पूरी रिपोर्ट

'अग्निशामक व्यवस्था होगी दुरुस्त'

डीजी रमेश कुमार मिश्र ने कहा कि वह सीतामढ़ी के अलावा शिवहर भी जाएंगे. यहां होमगार्ड जवानों की समस्याओं को सुनेगें. वहीं, जिले में जजर्र हो चुकी अग्निशामक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए किराए की भवन का तलाश करने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि कई जिलों में अग्निशामक वाहन काफी जर्जर हो चुके हैं, जो लाभ देने में नकारा साबित हो रहे हैं. ऐसे में जर्जर वाहनों को दुरुस्त किया जाएगा और कुछ नए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है.

बैठक के दौरान

'अनुकंपा के आधार पर नियोजन'

वहीं, ड्यूटी पर मृत होमगार्ड जवानों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियोजन को प्राथमिकता बताई. उन्होंने कहा कि यदि ड्यूटी पर किसी होमगार्ड की मौत होती है तो सरकार की ओर से दिए गए प्रावधान के तहत उसके बच्चे को अनुकंपा के आधार पर नियोजन करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details