सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले के रीगा चीनी मिल के (Sitamarhi Riga Sugar Mill ) मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान सत्यनारायण सिंह का सातवें दिन आमरण अनशन तोड़ दिया. सोमवार को बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने रीगा चीनी मिल एवं एथेनॉल प्लांट (डिस्टलरी) को चालू कराने के लिए आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से मिलकर चीनी मिल चालू कराने के संदर्भ में बात करेंगे. सरकार ने उनकी एक न सुनी है. किसान नेता व उनके इर्द-गिर्द रह रहे अन्य लोग भी उनका साथ छोड़ दिए थे. उनकी हालत काफी खराब हो चुकी थी, लेकिन सरकार ने उनकी एक न सुनी.
ये भी पढ़ें : सासामुसा और रीगा चीनी मिल को नीलाम कर गन्ना किसानों को दिया जाएगा उनका पैसा- प्रमोद कुमार
चीनी मिल चालू करवाने को लेकर की जाएगी पहल:मौके पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा रीगा मील से जिले के हजारों लोगों का रोजगार चलता रहा है और किसानों को भी रीगा मिल से लाभ मिलता रहा है. सभापति ने कहा कि रीगा मिल चालू करवाने को लेकर वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे. मिल को चालू करवाने को लेकर जो भी करना होगा वह किया जाएगा. सभापति ने कहा कि जिले का धरोहर है. रीगा चीनी मिल इसे चालू करवाने को लेकर हर संभव प्रयास किया जाएगा. सरकार भी बिहार में बंद पड़े कारखाने और मिलों को चालू करवाने को लेकर पहल कर रही है. मौके पर बिहार विधान परिषद के सदस्य रेखा देवी सहित कई नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें :रीगा चीनी मिल चालू कराने की मांग को लेकर किसानों की महापंचायत, कोर्ट जाने पर विचार-विमर्श
"रीगा मील से जिले के हजारों लोगों का रोजगार चलता रहा है और किसानों को भी रीगा मिल से लाभ मिलता रहा है. सभापति ने कहा कि रीगा मिल चालू करवाने को लेकर वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे. मिल को चालू करवाने को लेकर जो भी करना होगा वह किया जाएगा."- देवेश चंद्र ठाकुर, सभापति, बिहार विधान परिषद