सीतामढ़ी:बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारियों के हड़ताल का आज दूसरा दिन (Bankers Protest In Sitamarhi) है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (United Forum of Bank Unions) ने 16 व 17 दिसंबर को बैंक हड़ताल करने का एलान किया है. केंद्र सरकार द्वारा बजट सत्र के दौरान संसद दो राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण (Privatization Of Bank) करने संकेत समेत वर्तमान शीतकालीन सत्र में इससे संबंधित बिल लाने की घोषणा के विरोध में हड़ताल पर जाने का ऐलान किया. बैंक कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से 1100 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ है. साथ ही ग्राहकों को भी काफी मुश्किलें हो रही हैं.
इसे भी पढ़ें:निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मियों ने खोला मोर्चा, कहा- 'जनता के हित के बारे में भी सोचे सरकार'
देशभर मे दो दिवसीय हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. हड़ताल के पहले दिन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. गौरतलब है कि इस हड़ताल में देश के 7 लाख कर्मचारी शामिल हैं. हड़ताल के दूसरे दिन भी बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप दिखाई दे रही हैं. वहीं, सीतामढ़ी जिले में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ललित किशोर ने बताया कि 16 व 17 दिसंबर 2021 सुबह 9 बजे से बैंक ऑफ बड़ोदा के सभी कर्मचारी सीतामढ़ी कार्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन और जुलूस निकाल रहे हैं.