बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: सदर SDO और SDPO ने बागमती बांध का किया निरीक्षण - एसडीपीओ सदर डॉ. वीर धीरेंद्र

सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के बाद लगातार सदर एसडीओ कुमार गौरव और एसडीपीओ बांध का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान कई आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं.

बागमती बांध
बागमती बांध

By

Published : Jul 12, 2020, 7:53 AM IST

सीतामढ़ी: सदर एसडीओ और एसडीपीओ ने बागमती बांध का निरीक्षण किया. इसको लेकर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों से बातचीत भी की. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के बाद सदर एसडीओ और एसडीपीओ लगातार बाढ़ को लेकर बांधों का निरीक्षण कर रहे हैं.

सीतामढ़ी में शनिवार को सदर एसडीओ कुमार गौरव और एसडीपीओ सदर डॉ. वीर धीरेंद्र ने बागमती बांध का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों से बांधों को लेकर फीडबैक भी लिया. दोनों अधिकारियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं, सदर एसडीओ कुमार गौरव ने बताया कि बागमती नदी में लगातार जलस्तर में हो रहीबढ़ोतरी को लेकर एसडीआरएफ की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है.


प्रशासन अलर्ट
एसडीओ ने बताया कि बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मानव और पशु शरण स्थली, आवश्यक दवाएं की उपलब्धता और राहत शिविरों की व्यवस्था करने में जुट गया है. संपर्क के वैकल्पिक पथ और समुदाय कीचेन की व्यवस्था की समीक्षा की गई. वहीं, बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details