बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में डकैतों का आतंक, रिटायर्ड फौजी समेत दो घरों में हुई लाखों की लूट

सीतामढ़ी में रिटायर्ड फौजी के घर में लूट हुई है. डकैतों ने हथियार के बल पर लाखों की लूटपाट की है. अपराधियों ने दो घर में लूटपाट की है. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में डकैतों का आतंक
सीतामढ़ी में डकैतों का आतंक

By

Published : Dec 13, 2021, 3:03 PM IST

सीतामढ़ीःभारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में डकैतों का आतंक जारी है. लोगों के घरों में लूटपाट कर अपराधी पड़ोसी देश नेपाल भाग जा रहे हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के भिट्ठा ओपी क्षेत्र का है, जहां हथियार से लैस करीब 10 अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी के घर में डकैती (Robbery in Retired CRPF Jawan House ) की घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढे़ं- VIDEO: देखिए किस तरह हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान में हुई लाखों की लूट

मामला श्रीखंडी पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 10 का है, जहां सीआरपीएफ के असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर सुनील झा के घर डकैती हुई है. डकैतों ने उनके घर धावा बोलकर कैश, साढ़े 6 तोला आभूषण, चांदी के तीन पुराने सिक्के लूट लिए. डकैतों ने घर में करीब एक घंटे तक ट्रैंक, बक्सा, सूटकेस, गोदरेज और अलमीरा को खंगाल दिया. इसके बाद फरार हो गए.

वहीं, इसके बाद डकैतों ने सुनील झा के घर के दीवार के रास्ते रिटायर फौजी इंद्रकांत झा के घर में प्रवेश कर गए. फिर वहां भी डकैतों ने हथियार के बल पर 70,000 रुपये की संपत्ति लूटकर फरार हो गए. इंद्रजीत ने डकैतों का पीछा भी किया लेकिन वे फरार हो गए.

इसे भी पढे़ं- सिवान में ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूट, अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली

पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि उनके घर अपराधी छत के रास्ते प्रवेश किए थे. सभी के हाथों में रिवॉल्वर और पिस्टल था. फिर घरवालों को धमकाया कि हल्ला करने पर जान से मार देंगे. उसके बाद घर में लूटपाट की. घटना की सूचना मिलते ही सुरसंड थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, ओपी प्रभारी राजेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामला दर्ज की गई है. पुलिस डॉग स्क्वायड टीम की मदद से जांच में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details