सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट (Loot In Sitamarhi) की घटना को दिया अंजाम दिया है. घटना जिले के रीगा थाना क्षेत्र की है. यहां स्थित एक पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश बदमाश हथियार लहराते हुए घुस आए और जमकर (Robbery At Petrol Pump) लूटपाट मचाई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दो लाख रुपये की लूट की है. इस दौरान बदमाशों ने बैंक मैनेजर से मारपीट भी की. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें:VIDEO : देखिए किस तरह CSP केन्द्र में घुसकर अपराधियों ने हथियार के बल पर की लूटपाट
घटना CCTV में कैद:यह पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फुटेज में देखा जा सकता है कि बंदूकधारी बदमाश फिल्मी अंदाज में पेट्रोल पंप पर आए और लोगों को भागा दिया. इसके बाद नोजलकर्मियों से मारपीट करते हुए सारे पैसे छीन लिए इसके बाद बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस में जाकर मैनेजर से मारपीट की और पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने लूट की इस घटना को पांच मिनट में अंजाम दिया. इस दौरान पेट्रोल पंप पर कई लोग भी मौजूद थे.