बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO : देखिए किस तरह सीतामढ़ी में हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की लूट - रीगा थानाध्यक्ष संजय कुमार

सीतामढ़ी में लूट (Crime News Sitamarhi) का एक मामला सामने आया है. यहां नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के दम पर पेट्रोल पंप पर सरेआम लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान जुटाने में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर

सीतामढ़ी में पेट्रोल पंप पर लूट
सीतामढ़ी में पेट्रोल पंप पर लूट

By

Published : Jun 8, 2022, 9:18 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट (Loot In Sitamarhi) की घटना को दिया अंजाम दिया है. घटना जिले के रीगा थाना क्षेत्र की है. यहां स्थित एक पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश बदमाश हथियार लहराते हुए घुस आए और जमकर (Robbery At Petrol Pump) लूटपाट मचाई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दो लाख रुपये की लूट की है. इस दौरान बदमाशों ने बैंक मैनेजर से मारपीट भी की. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.

यह भी पढ़ें:VIDEO : देखिए किस तरह CSP केन्द्र में घुसकर अपराधियों ने हथियार के बल पर की लूटपाट

घटना CCTV में कैद:यह पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फुटेज में देखा जा सकता है कि बंदूकधारी बदमाश फिल्मी अंदाज में पेट्रोल पंप पर आए और लोगों को भागा दिया. इसके बाद नोजलकर्मियों से मारपीट करते हुए सारे पैसे छीन लिए इसके बाद बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस में जाकर मैनेजर से मारपीट की और पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने लूट की इस घटना को पांच मिनट में अंजाम दिया. इस दौरान पेट्रोल पंप पर कई लोग भी मौजूद थे.

जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसमें तीन बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर आते दिख रहे हैं. पुलिस बदमाशों की पहचान जुटाने में जुटी है. रीगा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है. पेट्रोल पंप कर्मियों से भी पूछताछ की गई है. फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:वैशाली में 1 करोड़ के जेवर की लूट, ज्वेलरी शॉप में हथियार के बल पर डाली डकैती

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details