बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात - परतापुर रोड

स्थानीय लोगों ने बताया कि वह रोज की तरह लखनदेई नदी के किनारे अपने खेत के पास टहल रहे थे. तभी पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

RJD नेता की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 6, 2019, 2:33 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आम हो या खास कोई भी सुरक्षित नहीं है. रविवार को जिले के बेलसंड थाना के परतापुर रोड के पास पूर्व मुखिया सह राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान अनिल कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, नगर थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना, परसौनी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौके पहुंचे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं, घटना के बाद से इलाके में भारी फोर्स तैनात किया गया है.

घटना की जानकारी पर पहुंचे स्थानीय नेता

घात लगाए बैठे थे अपराधी
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरजेडी नेता अशोक कुमार (55 वर्ष) रोज की तरह लखनदेई नदी के किनारे अपने खेत के पास टहल रहे थे. तभी पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुन इलाके के लोग खेत की ओर दौड़े. तब तक अपराधी वहां से भाग चुके थे. लोगों ने उनके परिजन को घटना की सूचना दी. आनन-फानन में खेत पर पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें तीन गोलियां लगी थीं. एक सिर में, दूसरी सीने में और तीसरी गोली पीठ में लगी थी. घटना के बाद से पत्नी रानी देवी और बेटी जीया गुप्ता का रो-रोकर बुरा हाल है.

सीतामढ़ में RJD नेता की गोली मारकर हत्या

नेताओं ने परिवार को दी सांत्वाना
राजद नेता की हत्या की जानकारी होते ही सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिन्टू, राजद विधायक सुनील कुमार, बेलसंड विधायक प्रतिनिधि सह जदयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता सदर अस्पताल पहुंचकर, पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details