सीतामढ़ी:कोरोना वायरस की महामारी को लेकर अब रीगा शुगर मिल को सेनिटाइन किया जा रहा है. साथ ही सरकारी कार्यालय में कार्य कर रहे लोगों की सुरक्षा को लेकर भी कार्यालयों को सेनिटाइज करवाया जा रहा है.
रीगा शुगर मिल की तरफ से जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों को किया जा रहा सेनिटाइज - मुख्य प्रबंधक शशि गुप्ता
रीगा शुगर मिल के मुख्य प्रबंधक शशि गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी में सरकारी कार्यालयों में लगे कर्मियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
समाहरणालय को किया गया सेनिटाइज
रीगा शुगर मिल के कर्मियों ने शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचकर समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय से लेकर एसपी कार्यालय, जिला विकास कार्यालय, भू अर्जन कार्यालय, जिला विधिक शाखा सहित अन्य कार्यालयों का सेनिटाइजेशन किया. कर्मियों ने जिला व्यवहार न्यायालय के जिला जज, सब जज कार्यालय सहित सभी कार्यालयों को सेनिटाइज किया.
कर्मियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान
रीगा शुगर मिल के मुख्य प्रबंधक शशि गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी में सरकारी कार्यालयों में लगे कर्मियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.रीगा शुगर मिल की तरफ से सभी कार्यालयों का सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण से सभी कर्मियों को बचाया जा सके.