बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी - सीतामढ़ी में राजद नेता की हत्या

बीते दिनों बेलसंड थाना क्षेत्र के परतापुर रोड में पूर्व मुखिया सह राजद नेता अशोक कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसको लेकर परिजनों ने धरना प्रदर्शन किया.

murder

By

Published : Oct 29, 2019, 2:51 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में बीते दिनों हुई हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, मृतक के परिजनों ने कहा कि पुलिस अगले 2 दिनों में हत्यारे को गिरफ्तारी नहीं करेगा. तो हम आत्मदाह करने को विवश हो जायेंगे.

राजद नेता की हुई थी हत्या
बता दें कि 22 दिन पहले जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के परतापुर रोड में पूर्व मुखिया सह राजद ने नेता अशोक कुमार को अपराधियों गोली मार कर हत्या कर दी थी. वहीं, पुलिस हत्या के 3 सप्ताह बीतने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस कप्तान ने पीड़ित परिवार वालो को 24 घंटे के भीतर हत्यारो को गिरफ्तार करने का वादा किया था. इसके बाद भी पुलिस आरोपी के गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

आत्मदाह करने की धमकी
धरने पर बैठे मृतक के परिजनों का कहना है कि अगर अगले 2 दिनों के भीतर पुलिस हत्यारे को पकड़ने में असफल रहती है. तो हम पूरा परिवार आत्मदाह कर लेगें और इसकी जबाबदेही पुलिस अधीक्षक की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details