शिवहर: शिवहर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट और जीएनएम स्कूल की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो गई है. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत इन दोनों मेडिकल संस्थानों की स्थापना कराई जा रही है. इसके लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है.
सीतामढ़ी के शिवहर में पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट और GNM स्कूल के स्थापना की प्रक्रिया शुरू - शिवहर डीएम
शिवहर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि इस साल के अंत तक पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट और जीएनएम संस्थान का काम पूरा कर लिया जाएगा. इसमें कर्मियों की तैनाती के लिए विभाग को लिखित आवेदन दे दिया गया है.
संस्थान के निर्माण की दिशा में काम शुरू
शिवहर डीएम ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट और जीएनएम संस्थान की स्थापना कराई जा रही है. जिले में एएनएम स्कूल संचालित है. लेकिन यह दोनों संस्थान नहीं थे. लिहाजा इस दिशा में प्रयास किया गया और विभागीय अनुमति मिलते ही इन दोनों संस्थान की स्थापना के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई. उन्होंने बताया कि जमीन चिन्हित करने में थोड़ी परेशानी आ रही थी जिसका समाधान कर लिया गया. अब 15 दिनों के अंदर संस्थान के निर्माण की दिशा में काम शुरु कर दिया जाएगा.
विभाग को दिया गया लिखित आवेदन
डीएम ने कहा कि इस साल के अंत तक पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट और जीएनएम संस्थान का काम पूरा कर लिया जाएगा. जिसमें कर्मियों की तैनाती के लिए विभाग को लिखित आवेदन दे दिया गया है. जिससे भवन बनकर तैयार हो जाए तो समय से दोनों संस्थान का संचालन सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया जाए.