बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः बंद पड़ा है इस गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खंडहर में हो रहा तब्दील - जेडीयू एमएलसी रामेश्वर महतो

डुमरा प्रखंड के भासर गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा है. जिससे आसपास के लोगों को इलाज के लिए 10 किली का दूर जाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इसे जल्द-जल्द चालू कराने की मांग की है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Jun 26, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 4:45 PM IST

सीतामढ़ीः जिले के डुमरा प्रखंड के भासर गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें इलाज के लिए 10 दूर जाना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित विभाग से लेकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है. लेकिन, कोई सुध नहीं ले रहा है.

गांव के हैं जेडीयू एमएलसी
5400 आबादी वाले इस गांव में जेडीयू एमएलसी रामेश्वर महतो का भी घर है. उनके घर से मजह 100 मीटर की दूरी पर स्थित स्वास्थ्य केंद्र का सुध लेने वाला कोई नहीं है. एमएलसी के भाई चंदेश्वर महतो ने बताया कि रामेश्वर महतो को इस बारे में अवगत कराने पर उन्हेंने जल्द ही शुरू कराने का आश्वासन दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

अचानक तबीयत खराब होने पर इलाज कराना चुनौती
ग्रामीणों ने कहा कि एक साल पहले तक यहां मरीजों का इलाज किया जाता था. स्वास्थ्य केंद्र के चालू रहने से लोगों को बहुत सुविधा होती है. अब अचानक कोई बीमार पड़ जाए तो उसका इलाज बड़ी चुनौती हो जाती है. मरीज को लेकर 10 किमी सफर करना पड़ता है. तब जाकर इलाज हो पाता है. कई बार लेट होने की वजह से अप्रिय घटना भी घट जाती है.

स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने की मांग
लोगों ने कहा कि केंद्र के बंद रहने की वजह से इसका रख रखाव भी नहीं हो पा रहा है. यह अब खंडहर में तब्दील होने लगा है. कई बार स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिलाधिकारी तक को इसके बारे में अवगत कराया गया है. लेकिन कोई सुध नहीं लिया गया. लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से गुहार लगाता हुए है इसे जल्द-जल्द से चालू कराया जाए.

Last Updated : Jul 20, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details