बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में पुलिस वाहन ने चार को रौंदा, मौके पर एक महिला की मौत, 3 घायल - Shivhar

शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के कुम्हरार गांव में पुलिस वाहन ने गुरुवार को 4 लोगों को रौंद दिया. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Jun 11, 2020, 9:29 PM IST

सीतामढ़ी: गुरुवार को शिवहर जिले के तरियानी छपरा थाना के कुम्हरार गांव में मुजफ्फपुर से छापेमारी करने पहुंची पुलिस के अनियंत्रित वाहन ने चार लोगों को रौंद दिया है. इस हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, एक बच्चा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में भर्ती हुए घायल
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए मुजफ्फपुर एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और लापरवाह चालक पर कार्रवाई को लेकर पुलिस के वाहन को घेर लिया है.

मौके पर जुटी पुलिस
घटना में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त
घटना में पुलिस के गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. मौके पर शिवहर के एसडीएम और एसडीपीओ समेत दुसरे पुलिस पदाधिकारी पहुंच चुके हैं. लेकिन अभी भी ग्रामीणों का गुस्सा कम नहीं हुआ है. स्थानीय ग्रामीण लगातार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट
चालक पर कार्रवाई की मांग
ग्रामीण चालक पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग भी कर रहे हैं. हालांकि, मौके पर पहुंचे एसडीएम और एसडीपीओ ग्रामीणों को समझाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details