बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: दारोगा हत्याकांड में हथियार के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

शहीद दारोगा दिनेश राम हत्याकांड में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है एसपी अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी है.

Sitamarhi
दारोगा हत्याकांड में पुलिस ने हथियार के साथ 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 27, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 8:10 PM IST

सीतामढ़ी: समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में शनिवार को एसपी अनिल कुमार ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान जिले के चर्चित दारोगा हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि शहीद दारोगा दिनेश राम की हत्या में शामिल 3 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि, एक अपराधी की गोलीबारी की घटना के दौरान मौत हो गई है. जिसकी जांच की जा रही है.

देखें रिपोर्ट.

पढ़े:सीमांचल में जनसंख्या वृद्धि पर सियासत तेज, AIMIM और RJD ने BJP की मंशा पर उठाया सवाल

अपराधियों की गिरफ्तारी
एसपी अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले के अनुसंधान को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि अभियुक्त रंजन सिंह का शव घटना के दिन ही कुछ दूरी पर मिला था. एसपी ने बताया कि आज प्राथमिकी अभियुक्त मेजरगंज थाना क्षेत्र के कुंवारी मदन गांव निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र मुकुल सिंह को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. मुकुल सिंह की निशानदेही पर सहियारा थाना क्षेत्र के बस बीटा गांव निवासी स्वर्गीय रामाशंकर सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा थाना क्षेत्र के ही कुंवारी मदन गांव निवासी उमेश सिंह के पुत्र टूटू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार आरोपी

अपराधियों के पास से दारोगा की पिस्टल भी हुई बरामद
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अनिल कुमार ने बताया कि अपराधियों के पास से शहीद दारोगा दिनेश राम का सरकारी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ है एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एसपी ने कहा कि सभी अपराधियों के विरूद्ध न्यायालय में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

Last Updated : Feb 27, 2021, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details